Breaking Newsपटनाबिहारमुंगेरव्यापार

तारापुर में विशाल उसना चावल मिल का वैदिक मंत्रोचार एवं पूजा पाठ कर हुआ शुभारंभ।

ऑटोमेटिक 6 एम0टी0 का लगा है मशीन, 9 सौ क्विंटल उसना चावल प्रतिदिन होगा तैयार


शशि कुमार सुमन की रिपोर्ट।
मुंगेर जिले भर में धान का कटोरा कहे जाने वाले क्षेत्र तारापुर में शुक्रवार को जिला का गौरव मुंगेर एग्रो इंडस्ट्रीज बिहमा तारापुर स्थित विशाल उसना चावल मिल का शुभारंभ वैदिकमत्रोंचार एवं पूजा अर्चना के बाद हजारों किसानों के बीच प्रसाद वितरण कर किया गया । गौरतलव है की तारापुर का क्षेत्र सदियों से एक लंबे भू भाग में विभिन्न प्रजाति की धान उपजाने का क्षेत्र रहा है।

हाल के दिनों तक पैक्स के अलावे आधा से अधिक धान उपजाने के बाद किसानों को मामूली कीमत पर खुदरा बाजार में बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा था। क्षेत्र वासियों का एक लंबे समय से सपना था कि अगर क्षेत्र में एक बड़ा राइस मिल होता तो उसका पूरा लाभ क्षेत्र के सभी छोटे बड़े किसानों को मिलता । जो सपना किसानों ने देखा था वह चिरपरिचित मांग को आज प्रोपराइटर सह व्यापार मंडल तारापुर के अध्यक्ष बिहारी लाल कुशवाहा ने पूरा कर दिखाया है। इधर राइस मिल के प्रोपराइटर श्री कुशवाहा ने बताया कि इस राइस मिल में ऑटोमेटिक 6 एम0 की मशीन लगाया गया है ।धान की बॉलिंग के बाद मशीन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 900 सौ क्विंटल चावल तैयार करने की क्षमता है । तो वहीं प्रोपराइटर के सहयोगी पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार अरुण कुमार सिंह कृष्ण मेनन संजीव राहुल एवं मोहम्मद सज्जाद आदि ने बताया कि इस उसना चावल मिल को पैक्स के साथ-साथ क्षेत्र के छोटे बड़े सभी तरह के किसान सीधा संपर्क स्थापित कर अपनी धन को उसना मिल में दे सकते हैं । इस राइस मिल के खुलने से संपूर्ण मुंगेर जिले को उसना चावल उपलब्ध यह राइस मिल कराएगा।जहां जिले के लोगों को अरवा चावल राशन में मिलता था ।अब वहां उसना चावल नसीब होगा। वही मिल का विधिवत उद्घाटन गनेली पंचायत के पूर्व मुखिया रामकृष्ण सिंह तारापुर के पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष शशि कुमार सुमन विजय कुमार यादव ने इस काव्य दिवस उद्घाटन किया। राइस मिल उद्घाटन मौके पर मुख्य रूप से देवनंदन सुलभ प्रियदर्शी सहित धर्मवीर कुमार सुरेश यादव विजय यादव सहित हजारों से अधिक किसान मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *