प्रधानाध्यापक ने आजादी के 75वी वर्षगांठ पर फहराया उल्टा तिरंगा, कार्यवाही की मांग तेज।


-शिथिलता बरती प्रशासन ने तो करेंगे न्यायालय का रुख – क्रांति ।
मुंगेर,आजादी के 75 में वर्षगांठ पर हवेली खड़गपुर अनुमंडल अंतर्गत टेटिया बंबर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मघैयाचक मे राष्ट्रध्वज तिरंगा को उल्टा फहराने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने जिला पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य को पत्र लिख कर इस प्रकरण में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हमारा देश भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है जो हर जाति पार्टी धर्म संप्रदाय के लिए सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। इसको लेकर सरकार के द्वारा आदर्श आचार संहिता भी लागू है बावजूद 15 अगस्त 2022 को हर नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए मध्य विद्यालय मघैयाचक के प्रधानाध्यापक द्वारा उल्टा झंडा फहराया गया जो राष्ट्र ध्वज का अपमान है। वावजूद अभी तक कारवाई नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्रवाद के सम्मान से किसी को कोई सरोकार है। श्री क्रांति ने कहा अगर जिला प्रशासन इस प्रकरण में शिथिलता बरती तो समाजवादी पार्टी न्यायालय में मुकदमा दर्ज करेगी।
लालमोहन महाराज