Breaking Newsदेशपटनाबिहारविदेशव्यापारहेल्थ

BJ Breaking: फरबरी की खुशखबरी; अब लगवाइए अपने चुन्नू मुन्नू को कोरोना का टीका।

नन्हे मुन्नों का टीका

जी हां, खुशखबरी अमेरिका से आ रही है जहां दबाई की बड़ी कंपनी फाइजर इस महीने के अंत तक 5 वर्ष से कम के बच्चो के लिए कोरोना टिका के मजूरी के लिए आवेदन करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने अनुमानतः कहा है कि फाइजर कंपनी 5 वर्ष से कम के बच्चो के लिए 2 डोज वाले टिके की मंजूरी के लिए आवेदन करने वाली है। यही कंपनी 3 डोज़ वाले वैक्सीन पर भी रिसर्च कर रही है।
एक दावे के अनुसार इस बार के ओमिक्रोन वैरिएंट बच्चो पर बड़ा असर कर रहा है , इसको देखते हुए बच्चो के टीके की मंजूरी भी जल्द मिल सकती है। फाइजर ने ही दिसंबर मे बच्चो के लिए कम पावर वाले टिके पर ट्रायल किया था जिसके नतीजे उत्साहजनक रहे थे।
लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर भी है. जिसमें रोजाना नए मामले बढ़ रहे है। दिल्ली-एनसीआर एवम अन्य राज्यो में भी बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामलों में दिन प्रति दिन वृद्धि हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबित भारत के हरेक राज्य सहित विश्व के अन्य देशों मे इस लहर मे सैकड़ो बच्चे ओमिक्रोन से संक्रमित मिल रहे है। इस समय अगर बच्चो के टिके की मंजूरी मिल जाती है तो जरूर बच्चो और उनके अभिवावको के लिए बहुत ही राहत भरी खबर होगी।

कुणाल भगत

Disclaimer: Bihar janmat-Kewal Sach is a member of the Web Journalists’ Standard Authority (WJSA) & follows all the regulations and standards formulated by the Authority.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *