Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

आम बजट कारपोरेट घरानों के संरक्षण में गरीब ,मध्यम तथा बिहार के लिये निराशाजनक तथा भ्रम में डालने वाला बजट है- एजाज अहमद

आम बजट कारपोरेट घरानों के संरक्षण में गरीब ,मध्यम तथा बिहार के लिये निराशाजनक तथा भ्रम में डालने वाला बजट है- एजाज अहमद


पटना:- बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आम बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों के हितों में बनाई गई है ,जहां कार्पोरेट टैक्स में कमी की गई है, वहीं आम लोगों के लिए टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है ,जो निराशाजनक स्थिति को स्पष्ट करता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि बजट में पूंजीपतियों को सींचों और गरीब और मध्यम वर्ग से खींचो की नीति अपनाई गई है।
इन्होंने ने कहा बिहार के साथ भी धोखाधड़ी की गई है ,जिसमें ना तो विशेष पैकेज और ना ही विशेष राज्य के दर्जे के प्रति डबल इंजन सरकार की गंभीरता दिखी।
एजाज ने आगे कहा कि लोकलुभावन बजट में युवाओं को नौकरी तथा रोजगार उपलब्ध कराने के बड़े-बड़े वादे और सपने दिखाये गए है, लेकिन जो सरकार 7 वर्षों में रोजगार उपलब्ध कराने की जगह रोजगार छीनने का काम की है ,उससे युवाओं को उम्मीद करना भी बेकार है, दरअसल पांच राज्यों के चुनाव को लेकर युवाओं के बीच भ्रम की स्थिति खड़ा की गई है ।
इन्होंने ने आगे कहा कि किसानों और कृषि कार्यों के लिए बजट में कोई नई बातें नहीं कही गई है, ऐसा लगता है कि सरकार सिर्फ भरमाने की दिशा में तरह-तरह के बातें किसानों के लिए की है। इसमें कहीं गंभीरता नहीं दिख रही है ।
इन्होंने बजट को जनविरोधी, युवाओं को भ्रम में डालने वाला और बिहार को विकास से दूर रखने वाला निराशाजनक बजट बताया और कहा कि लोक-लुभावना नारा और वादा करने वाली सरकार सिर्फ अपने मन की बात करती है जन के प्रति इसकी कोई सोच नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *