दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली
पालीगंज।
रविवार को ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र सन्तोष कुमार को पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी।घायल सन्तोष को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया गया जहां गम्भीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ख़िरीमोड़ थाने क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र सन्तोष कुमार के गौसगंज में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।शाम को वह दुकान बंद कर पैदल ही घर लौट रहा था।रास्ते मे लोवाई नदी पर बने पुल के पास पहुंचा ही था की पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले।गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने युवक की पहचान निरखपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा के 45 वर्षीय बेटे संतोष कुमार के रूप में की है। गोली सन्तोष के पेट मे लगी थी। वह जमीन पर गिरकर तड़प रहा था।घायल सन्तोष को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना ख़िरीमोड़ थाने की पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पूछताछ की।वहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार युवक को एक गोली छाती के नीचे लगी है। पूछने पर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। बकौल थानाध्यक्ष मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है।