
कुशवाहा समाज की बैठक आयोजितकर कमेटी गठीत हुई
अरवल|बैदराबाद दीपा देवी इंटर स्तरीय हाई स्कूल में अरवल जिला के कुशवाहा समाज की प्रबुद्ध सामाजिक चिंतक व्यक्तियों के बैठक आयोजित की गई.
बैठक श्री गंगा दयाल कुशवाहा की अध्यक्षता में की गई और बैठक के संचालक कामता प्रसाद कुशवाहा ने किए. बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुशवाहा समाज के लिए अरवल जिला मुख्यालय में कुशवाहा भवन का निर्माण कराया जाए ताकि कुशवाहा समाज के सामाजिक व्यक्तियों, शुभचिंतकों समाज के उत्थान के लिए एकत्रित होकर अपना निर्णय ले सके. बैठक में सर्वसम्मति से जिला संयोजक के रूप में मुकेश कुमार वर्मा को मनोनीत किया गया और 15 सदस्यों की कमेटी को गठित की गई. बैठक में मुख्य रूप से समाज के संतोष कुशवाहा मुखिया, जमादार कुशवाहा मुखिया, रमेश कुशवाहा ,मंटू कुशवाहा, विष्णु चरण सिंह, मनीष कुशवाहा , हृदानंद मेहता , सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र कुशवाहा, सतीश कुशवाहा ,संजय वर्मा ,मिथलेश वर्मा, आर एन सिन्हा एवं सैकड़ों कुशवाहा समाज के लोग ने कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए बैठक में उपस्थित हुए .