Breaking NewsGoverrmenceबांकाबिहारराजनीति

हनुमाना डैम में गंगा जल पहुंचने का हो गया रास्ता साफ, मुख्यमंत्री ने बांका में की घोषणा।

बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, बांका को 362 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के तहत बांका जिला पहुंचे. सीएम ने यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री के बांका आगमन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने निम्न घोषणाएं की –
घोषणायें-
बाँका जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे-
1. जैसा हमने अभी बताया कि “बाँका में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा। आज हम इसके निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को देखने गये।
2. बाँका-अमरपुर राज्य उच्च पथ-25 का चौड़ीकरण किया जायेगा। इससे भागलपुर और बांका के बीच बेहतर सड़क सम्पर्कता स्थापित होगी और लाखों कांवरिया श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएँ
सुल्तानगंज से दर्दमारा बोर्डर तक काँवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राज्य उच्च पथ संख्या-22 का चौड़ीकरण किया जायेगा। यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बाँका जिलों से गुजरता है।
4. अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन तथा बौंसी एवं बेलहर में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।
5. बाँका जिला अन्तर्गत कटोरिया में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
6. रजौन प्रखंड में कतरिया नदी पर बरौनी गाँव में एक नया चेक डैम बनाया जायेगा।
7. कटोरिया में पूर्व से उपलब्ध लगभग 193 एकड़ सरकारी भूमि एवं आवश्यकतानुसार लगभग 37 एकड़ भू-अर्जित जगह पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।
8. गंगा नदी का पानी हनुमाना डैम में पहुँचाया जायेगा। इससे किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी।
9. बाँका जिले में बौंसी एवं बराहाट प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
• इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त बाँका जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा।
बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।
बांका को मुख्यमंत्री ने 362 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तय समय पर पहुंचा और सबसे पहले सीएम ने रजौन प्रखंड के बाबरचक में बने स्मार्ट विलेज का उद्घाटन किया. इसके बाद 178 योजनाओं की सौगात दी. सीएम ओढनी डैम में बने रिसॉर्ट का भी अवलोकन करने गए.फिर वे स्मार्ट विलेज पहुंचे सीएम, तालाब किनारे पौधारोपण भी किए।

स्मार्ट विलेज में बने नवसृजित विद्यालय मुख्यमंत्री गए जहां बच्चों ने उनका स्वागत किया. जलजीवन हरियाली के तहत बनाए गए तालाब पर सीएम पहुंचे और तालाब का अवलोकन किया. वहां सीएम को अधिकारियों ने उन्नति ग्राम से जुड़ा मैप मुख्यमंत्री को दिखाया. सीएम ने तालाब किनारे पैधारोपण भी किया. बता दें कि स्मार्ट गांव में करीब 165 परिवारों के लिए आवास बनाए गए हैं. जिसमें 47 परिवार अभी रह रहे हैं. उस आवास के लाभुकों से सीएम मिले खेल मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री, जीविका के स्टॉल भी देखे।

स्मार्ट गांव में बने आवास की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने देखी. वहीं स्मार्ट विलेज में बने ग्रामीण हाट परिसर में जीविका दीदियों के दर्जन भर से अधिक स्टॉल का सीएम ने निरीक्षण किया. बांका में जीविका के द्वारा बन रही चीजों के बारे में भी सीएम ने जाना.वहां से निकलकर सीएम उन्नति ग्राम में बने खेल मैदान पहुंचे. जहां मंदार महोत्सव में विजेता टीम के खिलाड़ियों से औपचारिक मुलाकात भी सीएम ने की. जिला के विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल का भी निरीक्षण किए. सीएम ने यहां 178 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया ओढ़नी डैम और मेडिकल कॉलेज की जमीन देखने भी गए।

मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल की चाबी सौंपी. जीविका समूह को लोन का चेक प्रदान किया. पीएम आवास के लाभुकों को भी सीएम ने उनके घरों की चाबी सौंपी. सीएम यहां से ओढ़नी डैम के लिए रवाना हुए जहां बने नवनिर्मित रिसॉर्ट का अवलोकन किया.
मनरेगा पार्क कैफेटेरिया व पार्किंग का सीएम ने शिलान्यास किया. जलक्रिडा के लिए 30 बोटों को हरी झंडी देकर रवाना किया. अमरपुर प्रखंड के राजपुर मौजा में मेडिकल कॉलेज की जमीन का अवलोकन भी सीएम ने किया. वहीं समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सीएम को पटना के लिए रवाना होना है।

Related Articles