Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
पटना के कुख्यात जटा सिंह का भाई मृत्युंजय को उसके घर शेखपुरा से हथियार के साथ गिरफ्तार ।
पटना के कुख्यात जटा सिंह का भाई मृत्युंजय को उसके घर शेखपुरा से हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधिकारी के बताया कि ऐसी सूचना मिली कि मृत्युंजय कुमार अपने साथियों के साथ किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। तभी पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा और 31 जिंदा कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने पर ये बात सामने आई कि जेल के अंदर से अपराधी जटा सिंह नौबतपुर, दानापुर, बिहटा, और उसके आसपास इलाकों में भू-माफियाओं के साथ मिलकर अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा दिलवाकर पैसे वसूलने का नेटवर्क चला रहा था और इसी सिलसिले में जमीन पर कब्जा करने के मकसद से तीनों अपराधी जुटे थे।