Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ
Trending
सावधान, बिहार मे कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़े।
बिहार जनमत पटना

पटना AIIMS में 14 वर्षीय लड़की समेत 3 की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज हो रही है. इन सबके बीच, बुधवार को पटना एम्स (AIIMS Patna) में 14 वर्षीय लड़की समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बुधवार को जगदेवपथ के 82 वर्षीय मिथलेश प्रसाद, सहरसा की 14 वर्षीय काजल कुमारी, फुलवारी के 72 वर्षीय नरेंद्र दुबे की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं, आंकड़ों पर गौर करे तो पटना जिले में कोरोना की रफ्तार भले तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.