मनोरंजन
Trending
अशोका फ़िल्म में शाहरुख़ खान के साथ काम करने वाला एक्टर आज है साउथ में सुपरस्टार
शाहरुख़ खान के साथ काम करने वाला एक्टर आज है साउथ में सुपरस्टार
साल 2001 में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने सम्राट अशोक पर फिल्म बनाई थी, उस फिल्म में शाहरूख के साथ साउथ के सुपरस्टार अजित ने भी काम किया था.. ये बात काफ़ी काम लोगो को पता है. उस फिल्म में अजित ने अशोक के भाई सुसीमा मौर्य का किरदार निभाया था. Pushpa The Rise: कौन हैं वह बॉलीवुड एक्टर जिसकी हो रही चर्चा, जिसने दिया है Allu Arjun को हिंदी वर्जन में अपनी आवाज – Video
दक्षिण भारतीय फिल्मों में थाला अजीत नाम से मशहूर एक्टर अजीत कुमार ने साल 2001 में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म अशोका में काम किया था. बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाने के डर से अजीत वापस साउथ चले गए.उसके बाद साउथ में वो ज्यादा हिट हुए और आज एक सुपरस्टार हैँ.