सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान मुख्य रूप से नॉन प्रॉफिटेबल संस्थान है जिसका मूल उद्देश्य गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना है. विशेषकर उन बच्चों को जो खासकर दलित महादलित समाज से आते हैं और स्कूल में नही पढ़ सकते है कई बच्चे जिनका स्कूल वाले नामांकन नही लेते वैसे बच्चों को ये संस्था आगे बढ़ कर शिक्षा देती है . लेकिन इन दिनों इस संस्थान के सामने एक समस्या आ गई है. कुछ व्यक्तियों द्वारा लगातार इस संस्थान से पैसे की डिमांड की जा रही है ऐड के नाम पर.मना करने पर धमकी दी जाती है संस्थान को फर्जी घोसित करवाने और संस्थान बंद करवा देने की धमकी दी जाती है।लिहाजा संस्थान के संचालक ने मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक को इसकी कंप्लेंट की है। लेकिन अब तक कुछ नही हो सका है।
संस्थान के निदेशक उमेश शर्मा ने कहा कई लोग नेशनल रिपोर्टर बन युथ एजेंडा यूट्यूब चैनल पे ऐड चलाने के नाम पर हमारे पास आये और हमारे संस्थान के कर्मी से पैसे लूट कर ले गए और उसके बाद फ़ोन कर और गुंडे भेज कर और पैसों का डिमांड लगातार करते है
इस मौके पर संस्थान के निदेशक उमेश शर्मा, निशु कुमारी,फुलमंती कुमारी, रघुनाथ पांडे, अरुण कुमार यादव और संस्थान के कई सदस्य मौजूद रहे