बेगूसराय: चलती ट्रेन में चोरी कर भाग रहा चोर खिड़की से लटका, 2KM तक लटका रहा; हाथ नहीं छोड़ने की करता रहा मिन्नतें।
बेगूसराय में चलती ट्रेन से पर्स चोरी कर भागने के दौरान चोर पकड़ाने के डर से ट्रेन के खिड़की में लटक गया और 2 किलोमीटर तक इसी अवस्था में यात्रा करता रहा. इस दौरान आरोपी युवक लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की मिन्नतें करता रहा. पढ़े पूरी खबर...
BEGUSARAI : बेगूसराय से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां चलती ट्रेन से पर्स चोरी कर भागने के दौरान एक युवक पकड़े जाने के डर से ट्रेन की खिड़की पर लटक गया। करीब दो किलोमीटर तक वह इसी अवस्था में रहा। इस दौरान यात्रियों को जब लगा कि वह गिर सकता है तो उन्होंने युवक का हाथ पकड़ लिया। बाद में स्टेशन आने पर लोगों ने उसे पकड़ा गया और बाद में आरपीएफ के हवाले कर दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वायरल वीडियो रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त का बताया जा रहा है।
दरअसल, कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 05263 ट्रेन पर चोर चलती ट्रेन में एक व्यक्ति का बैग लेकर भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। चोर अपनी जान जोखिम में डालकर गेट के सहारे चलती ट्रेन की खिड़की से लटक गया। बताया जा रहा है कि चोर बरौनी फ्लैग में एक व्यक्ति का थैला और एक महिला का पर्स लेकर भाग रहा था, तब यात्रियों ने देखा तो चोर कहीं छुपा रहा। यात्रियों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह जान जोख़िम में डालकर गेट खोलकर चलती ट्रेन में दरवाजे के सहारे खिड़की पर लटक गया और फिर रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा।
वहीं, यात्रियों ने उसका हाथ और पैर खिड़की के अंदर खींचकर पकड़ा। बछवारा पहुंचते ही यात्रियों ने उसे पकड़ा और आसपास यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। जब चोर से नाम पता पूछा गया तो डर से वह गलत नाम पता बताने लगा। बछवाड़ा जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर चोर को रेल बछवाड़ा पुलिस को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने उसे मानसिक रूप से बीमार बता छोड़ दिया है। यह पूरी घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है।