देशपटनाबिहार

दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन पदाधिकारी रिपुन बोरा

दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन पदाधिकारी रिपुन बोरा

दो दिवसीय दौरे पर कल बिहार आएंगे रिपुन बोरा

प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन पदाधिकारियों का दो दिवसीय बिहार दौरा

पटना : बिहार कांग्रेस के सांगठनिक चुनावों और सदस्यता अभियान को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा गठित निर्वाचन पदाधिकारियों की तीन सदस्यीय कमिटी 5 फरवरी से अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। इस कमिटी के नवनिर्वाचित प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी सांसद रिपुन बोरा, विधायक कुणाल पाटिल और नरेश कुमार पटना आगमन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में विभिन्न बैठकों का आयोजन करेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि 5 फरवरी को तीनों वरिष्ठ नेताओं का पटना एयरपोर्ट पर आगमन होगा जिसके बाद 6 तारीख को वें प्रदेश कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्षों, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, माननीय सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों सहित जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, पिछले लोकसभा और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशियगण, मोर्चा संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण के साथ आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसमें सांगठनिक मजबूती और आगामी निर्वाचन के साथ विधान परिषद के निकाय सीटों पर आगामी चुनावों को लेकर पार्टी के नेताओं से मन्त्रणा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *