हवाई विकास ही देखेंगे जदयू के मंत्री या जमीन पर भी विकास करेंगे: राजेश राठौड़
हवाई विकास ही देखेंगे जदयू के मंत्री या जमीन पर भी विकास करेंगे: राजेश राठौ
पटना : प्रदेश के कबीना मंत्री संजय कुमार झा के द्वार ट्वीट किए गए नासा के सैटेलाइट से ली गई भारत की तस्वीर में बिहार को विकास में अव्वल बताने पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने जदयू नेताओं को आइना दिखाया। उन्होंने कहा कि ट्वीट के जवाब दिया कि आसमानी तस्वीरों से तो आपने विकास दिखा दी मंत्री महोदय, अब जमीनी हकीकत पर आते हैं, आपके ही प्रधानमंत्री ने अपनी नीति आयोग के रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी बताया था।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार केवल हवाई किले बनाते हैं और जैसे ही संकट काल आता है इनके बनाएं हवाई किले का जमीनी हकीकत दरिद्रता और संसाधन की विपन्नता के रूप में बाहर आता है। प्रदेश और केंद्र की सरकार को आवश्यकता है कि जमीन की बात करें जिसमें गरीबों का विकास, उचित शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर काम हो न कि नासा की तस्वीरें लगाकर केवल बयानबाजी की जाएं।