Breaking Newsपटनाबिहार
बिजली ऑफिस में कुछ लोग घुसकर जूनियर इंजीनियर,बिजली मिस्त्री की जमकर पिटाई।।

बिजली ऑफिस में कुछ लोग घुसकर जूनियर इंजीनियर,बिजली मिस्त्री की जमकर पिटाई।।
पटना : दीघा में विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता के ऑफिस में घुसकर जमकर पिटाई की गई है पूरा घटनाक्रम दीघा के बिजली बोर्ड ऑफिस का है जहां दीघा में बकाया को लेकर बिजली काटने का काम किया जा रहा है इसी दौरान कुछ लोगों का बिजली काट दिया गया था इसी से आक्रोशित होकर ऑफिस में घुसकर 3 लोगों ने जूनियर इंजीनियर की जमकर पिटाई कर दी उसे बचाने आए एक बिजली मिस्त्री को भी जमकर पिटाई की गई है दीघा थाने में मामला दर्ज किया गया है इंजीनियर और स्टाफ का इलाज कराया जा रहा है वही दीघा थाना अध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि एफआईआर हो गया जो भी लोग है बख्शे नहीं जायेंगे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।।