नई दिल्ली,पंजाबी अभिनेता और किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला हिंसा मामले के आरोपित दीप सिद्धू की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू अपने दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सिंघु बॉर्डर के पास उनकी कार एक ट्राले से टकरा गई। हाइसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई। इस हादसे में दीप के दोस्त के भी घायल होने की खबर है, जिनका ईलाज़ सोनीपत के अस्पताल मे चल रहा है।
उल्लेखनीय कि किसान आंदोलन के दौरान लालकिला में घुसने और हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू आरोपित थे।
कुणाल भगत