पटनाबिहार

डीएम के समक्ष पहुंचे चयनित होमगार्ड जवानो ने प्रशिक्षण पर भेजने के लिए कर रहे हंगामा।

अरवल :- अरवल जिले के नव चयनित होमगार्ड के जवानों को अबतक बुनियादी प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। इससे नवचयनित होमगार्ड अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं। बताया गया कि सिमडेगा के तहत गृहरक्षकों की बहाली निकाली गई थी। बहाली की सारी प्रक्रिया 2022 में ही पूरी होने के बावजूद भी आज तक नव चयनित होमगार्ड जवानों को बुनियादी प्रशिक्षण नहीं कराया गया है। बताते चले कि आस-पास के जिले गया, औरंगाबाद, जहानाबाद आदि जिले का बुनियादी प्रशिक्षण का आदेश आ गया और प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जबकि अरवल जिला का विज्ञापन सबसे पहले का था और 237 चयनित होमगार्ड के जवानों को अब तक प्रशिक्षण नहीं दिया गया ऐसे में नाराज जवानों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया है जिलाधिकारी के लिखित शिकायत के बाद उन्हें प्रशिक्षण में भेजने की आश्वासन दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *