Breaking Newsदेशपटनाबिहार

शेखपुरा के रुम्मन अशरफ बने मैट्रिक में बिहार टॉपर, NDA में जाना है सपना; देश सेवा का है जज्बा

शेखपुरा :- बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट आते ही जहां छात्रों का खुशी का ठिकाना नहीं है वही शेखपुरा के इस्लामिया स्कूल में पढ़ने वाले 1 छात्र ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है दरअसल इस्लामी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र रुम्मन अशरफ ने बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि इस्लामिया उच्च विद्यालय के दो और विद्यार्थी भी टॉप टेन में शामिल हुए हैं। रिजल्ट आने के बाद इस्लामिया स्कूल के शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा शिक्षकों के द्वारा छात्र को बधाई दी जा रही है।

वही, रुम्मन शेखपुरा के चकन्द्रा गांव का निवासी बताया गया है इस छात्र के पिता भी प्राथमिक स्कुल में शिक्षक है, रुम्मन शेखपुरा के अहियापुर में रहकर पढ़ाई लिखाई करता है, बिहार टॉपर बनने पर शेखपुरा डीएम ने भी छात्र को बधाई दिया है, और कहा है की छात्र ने पुरे बिहार में जिले का नाम रौशन किया है। इस मौके पर छात्र और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे के प्रति खुशियाँ जाहिर किया है साथ ही छात्र रुम्मन ने बताया है की परीक्षा में सफलता मिलना उनके मेहनत का फल है जबकि वे और कड़ी मेहनत कर देश की सेवा करना चाहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *