उदय नारायण चौधरी को राजद का राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाए जाने पर राजद नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की – एजाज अहमद
पटना :- बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव आजाद गांधी एवं पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने संयुक्त वक्तव्य में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में राजद का संगठनात्मक चुनाव बेहतर ढंग से और पूरी ईमानदारी के साथ होगा । और समय पर पार्टी सदस्यता अभियान सहित अन्य मामलों को बेहतर ढंग से देखने का काम करेंगे ।