
दिल्ली से देवघर जा रही फ्लाइट को लखनऊ उतारना पड़ गया क्योंकि दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। इससे हड़कंप मच गया। जांच के लिए इमरजेंसी तौर पर फ्लाइट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।वही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6191 में बम की सूचना मिलने के तुरंत बाद एतिहात के तौर पर लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया।सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करके विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई है। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।फ्लाइट तकरीबन ढाई घंटे तक लखनऊ में रही। इस दौरान यात्रियों से लेकर एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियो की सांसे रुकी रही। बम स्क्वॉड ने फ्लाइट के एक-एक कोने को चेक किया। यात्रियों के लगेज को भी जांच की गई । एयरपोर्ट प्रशासन ने मिडिया को बताया कि इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 12:20 बजे सुरक्षित उतरी।उसे आइसोलेशन के लिए ले जाया गया। वहां दो घंटे से ज्यादा समय तक फ्लाइट की जांच की गई। इस दौरान यात्रियों को बाहर भी नहीं उतारा गया था।
कुणाल भगत