Breaking Newsदेशपटनाबिहार
श्रावणी मेले में रेल यात्री रहे सतर्क नशा खुरानी गिरोह है शक्रिये चलाया जागरूकता अभियान।।
पटना :- पटना जंक्शन पर जागरूकता अभियान के तहत श्रावणी मेले में ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान पटना जंक्शन परिसर में पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर की अगुआई में प्रस्तुत किया गया। इस बावत जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया की ट्रेनों में मेले में जा रहे यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह व् अन्य गिरोह, पारम्परिक पोशाक में यात्रियों से घुल मिल जाते है और अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाते है पटना रेल पुलिस ऐसे शातिर अपराधियों से बचने के लिए नुक्क्ड़ नाटक द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिससे लोग इस तरह की घटनाओ से बच सके !