आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही SDPO के घर छापेमारी।।
आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही SDPO के घर छापेमारी।।
पटना : बिहार में काले सोने के काले कारोबार में लगातार बड़े खुलासे आर्थिक अपराध इकाई द्वारा हो रहा है ।बालू माफियाओ का साथ देने वाले बिहार पुलिस के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पर आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने मंगलवार सुबह अपना शिकंजा कस दिया है। तत्कालीन SDPO संजय कुमार के दो ठिकानों पर इस वक्त रेड चल रही है। संजय कुमार रोहतास जिले के डेहरी में SDPO रह चुके हैं।जिस दरमयान बालू माफियाओ का साथ देने वाले की शिकायत और आये से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले पर आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने मंगलवार सुबह अपना शिकंजा कस दिया है। SDPO संजय कुमार के पटना के आशियाना रोड के सूर्य बिहार कॉलोनी स्थित आलिशान घर सहित दो ठिकानों पर इस वक्त रेड चल रही है।जबकि, बक्सर जिले में मुरारपुर थाना के तहत बसंतपुर चौगाई गांव में इनका पुश्तैनी घर है। EOU की टीम इन दोनों जगहों को खंगाल रही है। दरअसल, डेहरी में पोस्टिंग के दौरान ही इनके ऊपर बालू माफिया के साथ साठगांठ का गंभीर आरोप लगा था। आरोप यह भी है कि इन्होंने बालू के खेल में काली कमाई की है। इसके जरिए संजय कुमार अकूत संपत्ति के मालिक बन गए हैं। इनके ऊपर लगे आरोपों की EOU ने जांच कराई थी। इसमें आरोप सही साबित हुए।।