
देशी एवं विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया
चोरौत(सीतामढ़ी)-चोरौत थाना कान्ड संख्या-73/21,76/21,18/21 मे जप्त देशी व विदेशी शराब को मध निषेध कानून के तहत थाना परिसर में सोमवार को विनिष्टिकरण किया गया।
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 21 लीटर देशी शराब तथा लगभग 24 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया।मौके पर चौकीदार अजीत कुमार,चौकीदार अनील कुमार, चौकीदार धिरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।