पुलिस पब्लिक में नोकझोंक ,प्रदर्शनकारियों और पब्लिक में हुआ जमकर पथराव, कई हुए जख्मी।

पुलिस पब्लिक में नोकझोंक ,प्रदर्शनकारियों और पब्लिक में हुआ जमकर पथराव, कई हुए जख्मी।
रेल ट्रैक जाम करने का प्रयास ,थानेदार ने तानी पिस्टल तो भागे बवाल काटने वाले
माले समर्थक संदीप यादव गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ । रेलवे परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्र संगठन द्वारा बंद के समर्थन में राजनैतिक पार्टियों राजद व भाकपा माले ने छात्रों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। पटना के परसा बाजार थाना अंतर्गत कुरथौल के पास सद्दलीचक बाजार में दुकानें बंद कराने पहुंचे सम्पत चक भाकपा माले नेता संदीप यादव और उनके समर्थकों के साथ स्थानीय जनता से भिड़ंत हो गया। जबरन बाजार की दुकानें बंद कराने के दौरान दुकानदारों और माले नेताओं में झड़प के दौरान कुरथौल निवासी दिनेश सिंह की जमकर पिटाई हो गई । उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा । बवाल करने वाले असामाजिक तत्वों ने दिनेश सिंह की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी । इसकी जानकारी मिलने पर कुरथौल के लोगो और माले कार्यकर्ताओं के साथ ही सदल्ली चक के लोग आपस में भिड़ गये। इस दौरान कुरथौल और सदल्ली चक में दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ । भारी अफरातफरी और बवाल के बीच रोड़े बाजी से कई लोगों को चोटे आई है।इस बवाल के दौरान करीब 2 घंटे तक पटना गया पुनपुन सिपारा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा और अफरा-तफरी के माहौल के बीच रुक-रुक कर पथराव व रोड़ेबाजी होते रही। इस दौरान उग्र लोग जब रेलवे ट्रैक पर चढ़कर रेल परिचालन बाधित करने का प्रयास करने लगे तब परसा बाजार थाना अध्यक्ष दल बल के साथ बवाल करने वालों को खदेड़ दिया । इतना ही नहीं बवाल करने वालों को शांत करने के लिए परसा बाजार थानेदार को स्वयं हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ना पड़ा।साथ में मौजूद पुलिस बल भी राइफल ताने लोगों को घर में भागने को मजबूर कर दिया।यहाँ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बवाल कर रहे लोगों को बाजार और सड़क से हटाया, तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ । इस मामले में पुलिस ने भाकपा माले समर्थक संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि भाकपा माले संपतचक के संदीप यादव के साथ दर्जनों लोग कुरथौल सदल्ली चक बाजार में दुकानें बंद कराने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने दुकानें बंद करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद नोकझोंक और मारपीट होने लगी । इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुरथौल निवासी दिनेश सिंह भी पीट गए । लोगों ने उनकी बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया । जख्मी हालत में कुरथौल अपने घर पहुंचे दिनेश सिंह को देख कुरथौल के लोग भी भडक़ गए । रेलवे लाइन के पश्चिम तरफ से कुरथौल और पूरब तरफ से सदल्ली चक के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया इसके बाद बवाल बढ़ता चला गया।
थाना अधक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि बाजार में दुकानें बंद कराने पहुंचे माले कार्यकर्ताओं से स्थानीय लोगों व दुकानदारों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान नोकझोंक के दौरान ही मारपीट होने लगी। पुलिस वहां लोगों को शांत कराने पहुंची तब पुलिस से भी लोग भीड़ गए । इतना ही नहीं देखते देखते दोनों और से लोग आमने-सामने हो गए। इसके बाद लोग रेल ट्रैक पर चढ़ गए । रेल परिचालन बाधित होने से पहले ही बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया गया । थानाध्यक्ष ने कहा कि संदीप यादव माले समर्थक है उसे गिरफ्तार किया गया है वहीं दूसरी ओर से स्थानीय लोगों को भी थाना बुलाया गया है । दोनों पक्षों को बैठा कर मामले को देखा जा रहा है।