देशी शराब और जुआ के अड्डे का स्थानीय लोगों ने किया विरोध।

देशी शराब और जुआ के अड्डे का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
पटना :- पटना के बेउर थाना अंतर्गत चिलबिली पंचायत के चिलबिल्ली मुसहरी में देशी शराब के कारोबार और जुआ के अड्डे का स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया है।शराब के कारोबार बन्द कराने और जुआ के अड्डे को नहीं चलने देने को लेकर वार्ड नंबर 11,12 और 13 के ग्रामीणों ने एक बैठक की।यहां मौजूद पूर्व सरपंच फुदेना रविदास ने बताया कि मुसहरी में देशी शराब का कारोबार होता है और वहीं पास में जुआ का अड्डा चलता है। इस अवैध कारोबार से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। शराब और जुआ के अड्डे पर बैठने के दौरान बेरोजगारी में लोग चोरी करने लगते हैं। कई लोगों के मोबाइल और पैसा चोरी हो गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि देसी शराब का कारोबार करने वाले और जुआ खेलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के लिए थाना पुलिस को बुलाकर प्रशासन को भरपूर सहयोग किया जाएगा।