Breaking Newsदेशपटनाबिहारमनोरंजन
अफजल नगर/ खुदिया में दो दिवसीय दंगल/ नाटक का होगा आयोजन, तैयारी पूरी।
तारापुर मुंगेर
मंगलवार को अखाड़ा समिति/ आदर्श नवयुवक नाट्य कला परिषद अफजल नगर ,खुदिया के संरक्षक सह पूर्व मुखिया शशि कुमार सुमन ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी अफजल नगर, खुदिया में दिन के 3:00 बजे से दो दिवसीय दंगल एवं रात्रि में नाटक का मंचन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 21 एवं 22 अप्रैल को यह आयोजन होगा। इस तरह का आयोजन पिछले 60 वर्षों से यह परंपरा चलती आ रही है।
पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था, इसलिए इस वर्ष नई ऊर्जा के साथ दो दिवसीय दंगल एवं नाटक का आयोजन किया जा रहा है। आगे श्री सुमन ने कहा कि बड़े-बड़े पहलवानों से आग्रह है कि वह इस आयोजन में जरूर भाग लें। अखाड़ा समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शशि कुमार सुमन