Breaking Newsदेशपटनाबिहार

शेखपुरा में सीएम के समाधान यात्रा को लेकर तैयारी पूरी, जिला प्रशासन सतर्क

शेखपुरा :- बिहार के सीएम कल यानी 7 फरवरी को शेखपुरा आने वाले है इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है डीएम दिनेश कुमार और एसपी कार्तिके शर्मा खुद स्थानीय स्तर पर मोर्चा संभाल रहे हैं, डीएम ने कहा है की क़ृषि विभाग, कल्याण विभाग और मत्स्य विभाग पर फोकस किया गया जिसे मुख्यमंत्री को दिखाया जायगा डीएम ने यह भी कहा है की पंचायत के लोगों को उनसे मिलाया जायगा इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है,

वही, एसपी कार्तिके शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था के लिए बीएसएफ और पुलिस बल को मंगाया गया है पूरी प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायगी, गौरतलव हो की कल सीएम का शेखपुरा आगमन होने जा रहा है इस बीच सीएम ग्रामीनो से सीधा संबाद करेंगे या फिर हर जगह की तरह यहाँ भी लोगों से बिना मिले निकल लेंगे देखना लाजमी होगा, बहरहाल जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

उधर, मुख्यमंत्री के गांव में आने पर गांव वालों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि गांव में हाई स्कूल की मांग गांव वाले प्राथमिकता के तौर पर करने की योजना बनाए हैं। जबकि गांव के कुछ लोगों के द्वारा गांव को प्रखंड बनाने की मांग भी करने लगे हैं। मुख्यमंत्री के आने के रास्ते में कई जगहों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। वहीं सड़कों को भी दुरुस्त किया गया है। तोठिया पहाड़ के पास सड़कों को दुरुस्त का अभियान जोर-शोर से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *