Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

प्रणब बने लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष

तारापुर :- जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले तारापुर विधान सभा क्षेत्र के खड़गपुर प्रखंड खास बाजार निवासी प्रणव कुमार को लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यालय तारापुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि लोजपा रामविलास के प्रधान महासचिव जमुई लोकसभा प्रभारी संजय पासवान एवं राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार के दिन पार्टी कार्यालय रामाशीष भवन तारापुर पर दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रणव को माला पहना कर बधाई दिया ।

वही, सम्मान समारोह के मौके पर प्रधान महासचिव पासवान ने नए प्रदेश उपाध्यक्ष को निर्गत पत्र की कॉपी को सौंपते हुए उन्हें बेहतर तरीके से संगठन की मजबूती पर काम करने को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए। पासवान ने जमुई संसदीय क्षेत्र से लोकप्रिय लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। राष्ट्रीय सचिव सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वन बुथ टेन कार्यकर्ता के फार्मूले पर काम करने की सलाह दी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू जबकि संचालन लोजपा रामविलास तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी ने किया । इस मौके पर लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति पासवान युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि शेखर राणा डॉक्टर सर्वेश लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव दुर्गेश सिंह प्रदेश सचिव रविंद्र पासवान प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल सहित विनोद सिंह अरुण पासवान संजय ठाकुर के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *