प्रफुल्ल मांझी ने 5 जनवरी को जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों एवं 6 जून को SC/ST प्रकोष्ठ की बुलाई बैठक:- हम
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी को हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन पत्र अपने हाथों दी।
हम पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी ने 9 वर्षb की शुभकामना देते हुए स्पष्ट कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती मेरी पहली प्राथमिकता होगी । प्रदेश कमेटी एवं जिला संगठन के गठन को लेकर उन्होंने कहा नई कमेटी में पार्टी के ऐसे पार्टी मे समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही मौका मिलेगा जो पार्टी के लिए काम किए होंगे ।
प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मेरी पहली बैठक आगामी नव वर्ष के प्रथम सप्ताह के 5 जनवरी 2022, समय प्रातः 11:00 बजे जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों एवं 6 जनवरी को अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश इकाई के साथ बैठक बुलाई है ।
मनोनयन पत्र प्राप्त किए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, राजेश्वर मांझी, रंजीत चंद्रवंशी, प्रफुल्ल चंद्रा, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र त्रिपाठी, साधना देवी, रत्नेश पटेल, विजय यादव, महेंद्र सदा, बेला यादव , नितिश दांगी, राकेश कुमार, अनिल रजक, रविंद्र शास्त्री, श्रवण कुमार, सुनीता अशोक, गीता पासवान, रामविलास प्रसाद, रणविजय उर्फ बड़क कुशवाहा आदि हम नेताओं ने बधाई दी।