58 लीटर शराब के साथ महिला कारोबारी को पुलिस ने भेजा जेल।
58 लीटर शराब के साथ महिला कारोबारी को पुलिस ने भेजा जेल।
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुप्त सूचना के आधार पर शास्त्री नगर पुलिस ने एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।शास्त्री नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की कर्पूरी भवन, शेखपुरा बिंद टोली, दुर्गा मंदिर के पास कुछ महिलाओं द्वारा सड़क के किनारे शराब का कारोबार खुले आम कर रही है,जिसके बाद थानाध्यक्ष ने आनन फानन में एक टीम गठित किया, जिसमें एसआई महेंद्र राम, महिला पदाधिकारी एसआई गुड्डी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा गया। जहां पुलिस को देखते ही सड़क किनारे झोला पकड़े एक महिला भागने लगी, जब महिला पदाधिकारी द्वारा पकड़ी गई। वहीं महिला से पूछताछ में अपना नाम फेंकनी देवी पति दिलीप सिंह CDAकॉलोनी,आईजीआईएमएस के पीछे शास्त्रीनगर थाना बताया। थानाध्यक्ष ने बताया उसके पास झोले से 200 एमएल वाला 17 पाउच कुल 3.4 लीटर देशी शराब बरामद हुआ, पूछताछ के बाद महिला के निशान देही पर बालू के ढेर के अंदर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया।वही थाना अध्यक्ष ने बताया कुछ देशी शराब 58 लीटर बरामद किया गया और महिला को जेल भेज दिया गया।।