आरपीएफ पटना द्वारा सराहनीय कार्य।
Good work done by RPF patna.
आज दिनांक 6-2- 2022 को गाड़ी संख्या 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्री के शिकायत व सूचना पर पटना जंक्शन के आरपीएफ एएसआई प्रभुनाथ राय साथ एएसआई के के सिंह एवं जीआरपी पटना के एसआई के साथ संयुक्त रूप से गाड़ी को पटना जंक्शन पर पहुंचने के पश्चात कोच नंबर 10 बर्थ नंबर 58 को अटेंड किया तो यात्री द्वारा बताया गया कि, एक व्यक्ति बैग में दारू लेकर जा रहा है तथा उस व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया। तत्पश्चात तत्काल आरपीएफ के अधिकारी एवं जीआरपी के अधिकारी द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसने बैग को स्वीकार किया ,जिसमें चेकिंग किया गया तो 48 अदद टेट्रा पैक 8 पीएम व्हिस्की पाया गया जिसे मौके पर ही कब्जा लेकर तथा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना में सुपुर्द किया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम राहुल कुमार उम्र 30 वर्ष पिता विनय कुमार मोहल्ला मालसलामी पटना सिटी थाना माल सलामी जिला पटना है। जीआरपी पटना में पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध कांड संख्या 59/ 2022 अंडर सेक्शन 273 आईपीसी & 30(a) बिहार उत्पाद अधिनियम 2018 दिनांक 6-2- 2022 दर्ज किया गया।