Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना में ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, 6 अतिरिक्त डीएसपी व 995 पुलिस बल किए गए तैनात

पटना :- ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। पटना भागलपुर सिवान दरंभगा नालंदा गया समेत सभी जिलों में भारी संख्या में बिसैप जवानों के अलावा पुलिस बल के साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इस बात की जानकारी ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है।

ADG के मुताबिक सिर्फ पटना में 350 स्थानों पर 6 अतिरिक्त डीएसपी के नेतृत्व में 995 पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जबकि गांधी मैदान में 5 अतिरिक्त डीएसपी के अलावा 50 अन्य पदाधिकारी और 200 पुलिस बलों को तैनात किया गया हैं। वही अन्य जिलों में BSAP की 29 कंपनी के अलावा रेंज लेवल पर 12 रिजर्व कंपनी 570 गृह रक्षक और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल की 7 कंपनी को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा सौप दिया गया है ADG आम जनों से इस बात की अपील भी किए है कि आपसी भाईचारगी के साथ लोग ईद का पर्व मनाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *