पुलिस ने दो शराब कारोबारी को100 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिहटा।
बिहटा पुलिस ने सिकंदरपुर गांव के एक लाइन होटल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर 100 लीटर देसी शराब के साथ दो बाइक सवार शराब कारोबारी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार बाइक सवार दोनों युवक की पहचान मौदही गांव निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र सुधीर कुमार एवं वेद प्रकाश के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिकंदरपुर के एक लाइन होटल के पास अवैध तरीके से दो शराब कारोबारी अपना कारोबार करता है जिसके बाद पुलिस टीम गठित की और छापेमारी करने पहुंची जहां पुलिस ने मौके से दो बाइक सवार की जांच की और साथ ही दोनों बाइक पर लदे 50-50 लीटर शराब को भी बरामद कर लिया। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरपुर गांव के एक लाइन होटल के पास से देसी शराब के साथ दो भाई को गिरफ्तार किया गया है जो दोनों शराब का कारोबार करते थे ।साथ ही पुलिस ने दो बाइक को भी ज़ब्त कर थाना लाई है फिलहाल मामला दर्ज कर दोनों भाई को जेल भेजा गया है।