Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

पुलिस ने दो साईबर ठग को गिरफ्तार किया। 6 लाख और 23 एटीएम,4 मोबाइल,5 पासबुक बरामद

पुलिस ने दो साईबर ठग को गिरफ्तार किया

6 लाख और 23 एटीएम,4 मोबाइल,5 पासबुक बरामद

पटना।
सोमवार की देर रात पत्रकारनगर थाना के 90 फीट के पास से पुलिस को देखकर संदिग्ध हालत में भागते हुए दो व्यक्तियों को रंजीत कुमार गुप्ता, थाना बैरमो,बोकारो(झारखंड) और राजेश कुमार गुप्ता, थाना कौआकोल,नवादा को यामाहा बाईक एवं पीठ पर टंगे बैग के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि साईबर ठगी और जालसाजी के संगठित और पेशेवर गिरोह का सदस्य है जो उनके गिरोह का सरगना विकास कुमार है तथा इस गिरोह में दस-बारह साईबर ठग काम करते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि आम आदमी को जाल में फंसाने के लिए मोबाईल फोन और लैपटॉप के द्वारा कॉल कर एवं संदेश/मेल/व्हाट्सप मैसेज भेजकर उन्हें चेहरा पहचानों का डिस्ट्रीब्युटरशीप प्राप्त प्रतियोगिता/पैसा कमाने/ईनाम पाने/नौकरी पाने/कम्पनी करने/एटीएम बंद होने/केवाईसी करने/सर्वे करने/लॉटरी मिलने/लक्की विजेता होने लोभ देकर उनके खाता से उनका पैसा हमलोगों के द्वारा फर्जी तरीके से खुलवाए गए खाते या गरीब लोगों को पैसे का प्रालोभन देकर उनके पहचान पत्र पर खुलावाए गए खाते में डालकर निकाल लेते हैं।‌इसके लिए फर्जी पहचान पत्र बनाकर लोगों को झांसा देकर विभिन्न बैंको की विभिन्न शाखाओं में फर्जी तरीके से चार-पाँच सौ खाते खुलवाये साथ ही उनका ATM कार्ड और चेक भी बनवा लिये है। पुलिस ने तलाशी में उन दोनों के पास से साईबर ठगी से अर्जित नगद 6 लाख और 23 एटीएम,4 मोबाइल,कई बैंको के 5 पासबुक,एक यामाहा बाईक जप्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *