मजदूरों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक मोबाईल एवं एक बुलेट वाहन को किया बरामद।
मुंगेर: गंगटा थाना क्षेत्र के मोहली मथुरा स्थित बाघरा नदी पर बन रहे पुल के साईट पर कार्य कर रहे कुछ मजदूरों से स्थानीय अपराधकर्मी द्वारा अवैध हथियार का भय दिखाकर रंगदारी की मांग तीन -चार दिनों से की जा रही थी। मामले की जानकारी जब एसपी सैयद इमरान मसूद को मिली तो उन्होंने हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं सशत्र बल के साथ छापेमारी कर दो अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएपसी चंदन कुमार ने बताया की रंगदारी के मामले में वरुण कुमार उर्फ़ बलराम को गिरफ्तार किया गया जो गंगटा थाना क्षेत्र के कुनौली गांव का रहने वाला है। डीएसपी ने कहा की गिरफ्तार अभियुक्त ने संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा गिरफ्तार अपराधी द्वारा पुर्व में भी रंगदारी की मांग की गई थी और प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी।