औरंगाबाद: समाधान यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार पर फेंका गया कुर्सी का टुकड़ा, बाल-बाल बचे

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा की तहत औरंगाबाद पहुंचे थे। यात्रा के दौरान औरंगाबाद के कंचनपुर में सीएम के ऊपर आक्रोशित लोगों ने कुर्सी फेंकी जो उनके चेहरे के ठीक सामने से गुजरा। हालांकि सीएम बच गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया।
दरअसल, समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री को पंचायत भवन का उद्घाटन करना था। यहां पर उद्घाटन के बाद सीएम सुरक्षाकर्मियों के साथ जाने लगे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने मुख्यमंत्री की तरफ कुर्सी का टुकड़ा फेंका. कुर्सी का टुकड़ा तेजी से सीएम की तरफ बढ़ा। वह सीएम के आगे आकर गिरा। सुरक्षाकर्मी सचेत हो गए। लेकिन किसने फेंका उसकी पहचान नहीं हो सकी।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद लोग अपनी समस्या सीएम को सुनाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे सीएम के पास नहीं जा पाए। इसी दौरान किसी ने गुस्से में आकर कुर्सी का टुकड़ा फेंका। सीएम पर कुर्सी फेंके जाने के बाद सुरक्षाकर्मी अवाक रह गये। इसके बाद उन्होंने किसी तरह स्थिति को निंयत्रित किया। इस घटना को देख सीएम भी हैरान रह गये। इस दौरान वहां भारी तनाव की स्थिति हो गई।