समस्तीपुर में पैक्स गोदाम में लगी भीषण आग, 20 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के गंगोली पैक्स गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। इस घटना में पैक्स गोदाम परिसर में लगा बेलेरो व बाइक के अलावा गोदाम में रखा धान आदि जलकर राख हो गया । माना जा रहा है कि इस घटना में करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने अपने सहयोग से तथा सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वही, घटना की सूचना दिए जाने पर विभूतिपुर थाने से दमकल टीम मौके पर पहुंची ।दल कल टीम के सहयोग से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार वत्स ने बताया कि जलकर खाक हुए सामानों में बोलेरो बाइक मुख्य रूप से है। गोदाम के अंदर धान आदि भी रखा हुआ था सभी चीजों का आकलन किया जा रहा है। इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है उन्होंने बताया कि घटना की सूचना दिए जाने पर तुरंत ही दमकल टीम मौके पर पहुंच गई थी। और सभी के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। आग किस कारण से लगी है यह अभी पता नहीं चल सका है ।संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। उधर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।