ऑपरेशन मुस्कान के तहत चेहरे पर आई खुशी, पुलिस ने पीड़ितों को लौटाया 125 मोबाईल।

पटना :- बिहार पुलिस इन दिनों अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस आए दिन चोरी की गई मोबाइल, वाहनों को बरामद कर उन्हें उसके असली मालिक को लौटा रही है। साथ ही पुलिस कई अपराधियों को भी गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने आज 125 स्मार्ट फोन को पीड़ितों तक पहुंचाया। वहां लोगों के चेहरे खिल उठे। पटना पुलिस को धन्यवाद देते नजर आए हैं।
दरअसल, पटना के सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने सेंट्रल एरिया के सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिया कि जितने भी गुम हुए मोबाइल का सनहा किया गया है। उन सभी मोबाइल की रिकवरी करें, ताकि पीड़ितों तक मोबाइल को पहुंचाया जा सके। वही सभी थानों की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल अलग अलग जिलों से नंबर ढूंढ निकाला है। इस कड़ी में सिटी एसपी मध्य बैभव शर्मा ने 125 लोगों के मोबाइल को लौटाने का काम करते हुए बताया कि पूर्व में भी 100 लोगों का ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल लौटा गया था।
वही, बुधवार को फिर ऑपरेशन मुस्कान के तहत 125 लोगों का मोबाइल लौटाया गया है। यहां लोगो के चेहरे खिल उठे हैं। वही मोबाइल गुम और चोरी को लेकर भी पटना पुलिस वैसे लोगों की तलाश कर रही है, जो कैरियर के रूप में काम करते हैं। नेपाल तक महंगे कीमत में मोबाइल को बेचने का कार्य करते हैं। इसके साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई करने पर कार्य किया जा रहा है, जो पटना में चोरी के मोबाइल खरीदते हैं।