Breaking NewsPatnaबिहार

पटना से दिल्ली अब सिर्फ़ 4 घंटे में।

बिहार को बुलेट ट्रेन की सौगात, सिर्फ एक स्टेशन को मिली जगह।

पटना।

बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देश में हाईस्पीड ट्रेनों की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का रूट तय कर लिया गया है। इस रूट में बिहार से सिर्फ एक ही स्टेशन – पटना (फुलवारी शरीफ) को शामिल किया गया है। इस परियोजना के तहत पटना से दिल्ली की दूरी अब महज 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो फिलहाल 13 से 14 घंटे में तय होती है।

•कहां-कहां रुकेगी यह बुलेट ट्रेन?

दिल्ली से हावड़ा तक कुल 1669 किमी लंबे इस हाईस्पीड कॉरिडोर में ट्रेन कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी – जैसे लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना और आसनसोल। पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में बनने वाला स्टेशन बिहार का इकलौता बुलेट ट्रेन स्टेशन होगा।

• तकनीकी और निर्माण की जानकारी:

ट्रेन की अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटे होगी।

परियोजना की कुल लागत लगभग 5 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है।

निर्माण दो चरणों में होगा:

पहला चरण: दिल्ली से वाराणसी (2029 तक पूरा करने का लक्ष्य)

दूसरा चरण: वाराणसी से हावड़ा, जिसमें पटना भी शामिल रहेगा।

• क्यों सिर्फ़ पटना को मिला स्टेशन?

रेल मंत्रालय के अनुसार, तेज गति बनाए रखने और लागत कम करने के लिए बिहार में सिर्फ पटना को ही शामिल किया गया है। इसके अलावा ट्रेन का रूट मुख्य रेलवे लाइन के साथ-साथ चलेगा जिससे नई जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता भी कम होगी।

यह परियोजना न केवल बिहार की राजधानी पटना को देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ने में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, बल्कि राज्य के विकास की रफ्तार को भी तेज करेगी। हालांकि बाकी जिलों को इससे जोड़ने की मांग उठ सकती है, परंतु फिलहाल पटना ही बिहार का हाईस्पीड केंद्र बनने जा रहा है।

Related Articles