Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता दाऊजी मिठाई दुकानदार के घर डकैती करने वाला हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार।।

कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगतनारायण रोड स्थित देव कुटीर अपार्टमेंट में रहने वाले दाऊजी नामक मिठाई दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद मित्तल के घर बीते 25 जनवरी को 7 की संख्या में आये डकैतों ने लगभग 8 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था ,इस मामले का उद्भेदन करते हुए पटना सेंट्रल एस पी अम्बरीश राहुल ने बताया कि मिठाई दुकानदार के घर डकैती डालने वाले मुख्य साजिशकर्ता दुकान के स्टाफ और बगल के दुकानदार साहिल ने रची थी ,जो कर्ज में डूबा हुआ था ,लगभग 12 जनवरी से पहले अपराधी ने मोबाइल से रास्ते से घर तक का रेकी कर वीडियो बना प्लानिग किया था ,इस पूरे घटना में ,अपराधियों ने मिठाई दुकानदार के पत्नी व बेटे को चाकू और पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर लूट की थी इस मामले में अपार्टमेंट के लोगो ने एक अपराधी को मौके पर धर दबोचा था ।घटना के दिन पकड़ में आया अपराधी रांची के रहने वाला है । जिसकी निशान देहि पर कदमकुआं थाना और सेल की छापेमारी की गई ,सेंट्रल एस पी ने बताया ज है कि घटना को अंजाम देकर अपराधी गया में जा छिपा था जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस पकड़ में आये अपराधियो से लुटे गए जेवरात और रकम बरामद करने में लगी है वही घटना में शामिल दो अन्य अपराधियो की तलाश पुलिस की जारी है।पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल ,लुटे गए 8 लाख में 25 हजार कैश बरामद किया है ,बाकी के रुपये अपराधियों ने ऐयाशी में खर्च कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *