पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार लहराने वाला 5 अपराधी एक पिस्टल,एक कट्टा के साथ गिरफ्तार।।
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार लहराने वाला 5 अपराधी एक पिस्टल,एक कट्टा के साथ गिरफ्तार।।
पटना पुलिस को मिला बड़ी सफलता पिछले 26 जनवरी को 2 बजे गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनिसाबाद गोलंबर के पास शालीमार कोल्ड स्टोरेज गेट के पर कुछ अज्ञात लड़को के द्वारा हथियार लहराने की सूचना मिली है।इस संबंध में गर्दनीबाग थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक गंभीरता से लेते हुए इस मामले उद्बेधन को लेकर सेंट्रल एसपी अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमे ASP सचिवालय काम्या मिश्रा गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष अरुण कुमार शामिल किया गया।तकनीकी अनुसंघान सूचना संकलन टीम को गुप्त सूचना मिला की इस घटना को हरणीचक बेउर के कुछ लड़का ने घटना को अंजाम दिया है।उसके वाद गुप्त सूचना मिला कि गर्दनीबाग थाना अंतर्गत माणिकचंद तालाब के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ बैठे है।तत्काल घेरा बंदी कर 5 अपराधी को एक पिस्टल,एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया वही इस मामले पर सेंट्रल एसपी अम्बरीष राहुल प्रेस कांफ्रेंस कर क्या कहा सुने।।