पटना में 3 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, भारी मात्रा में एटीएम, मोबाइल, बैंक के पासबुक जब्त;

पटना :- राजधानी पटना के बेउर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां तीन साइबर क्राइम गिरोह के तीन सदस्यों को सोमवार की शाम धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, कई बैंकों के पासबुक चेक बुक, मोबाइल, लैपटॉप, नगद रुपए और गाड़ी बरामद किए हैं। यह सभी साइबर अपराधी बेउर के एक जगह पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा उड़ाने की साजिश रच रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बेउर थाने की पुलिस ने तीनों को धर दबोचा है।
घटना की जानकारी देते हुए बेउर थाने के प्रभारी अतुलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम अनीसाबाद हरनीचक न्यू बाईपास के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के नजदीक कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। पुलिस को देखकर यह तीनों युवक किसी तरह छुपने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि छानबीन के क्रम में इन तीनों युवकों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में कई सामानों को जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों में एक लैपटॉप, एक आईफोन, कई कंपनियों के मोबाइल फोन, कई बैंकों के 9 पासबुक, सात चेक बुक, 22 भिन्न-भिन्न बैंकों के एटीएम, ₹20000 नगद, एक पहचान पत्र और स्कूटी जब्त किया है।
वही, युवकों में इंद्रजीत कुमार उर्फ छोटू 25 वर्ष नवादा निवासी, वहीं रौशन कुमार 30 वर्ष मधुबनी निवासी और कुंदन कुमार 24 वर्ष नवादा के निवासी बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके फर्जी गिरी करने की शैली भी अलग-अलग है। यह लोगों को अपने झांसा में लेकर कई तरह के प्रलोभन देकर इन के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं। पुलिस का यह दावा है कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के द्वारा करोड़ों रुपए अब तक लोगों के ट्रांजैक्शन के माध्यम से उड़ाया जा चुका है। पुलिस का दावा है कि यह सभी साइबर अपराधियों ने कई लोगों से अपनी विभिन्न शैली और मोबाइल के माध्यम से झांसा देकर करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन करा चुके हैं। जिसकी जानकारी पूछताछ के क्रम में कई प्रमाण के आधार पर मिला है।