राम नवमी के दिन रात्रि 2 बजे पट खुलते ही जय श्री राम नाम से गुंजा पटना

PATNA : रामनवमी को लेकर राजधानी पटना सज धज कर दुल्हन की तरह तैयार हो गई है और रात्रि 2 बजे पटना का महावीर मंदिर के हनुमान जी का पट खुलते ही जय श्रीराम नाम के नारे से गूंज उठा है और राजधानी पटना समेत तमाम इलाके में श्री राम नाम का पटाखा लहरा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयार तैयारी कर ली गई है जिला प्रशासन पटना आयुक्त कुमार रवि पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर कुमार पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा खुद रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा ले रहे है ।
राम नवमी इस दिन भगवान राम का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया है। रामनवमी और चैत्र नवरात्रि का नौंवा दिन एक ही दिन होता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। और इसलिए, इस दिन को प्रत्येक वर्ष भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था जो हिंदू दिवस के मध्य में है. कि पंचांग के अनुसार, छह घटियों (लगभग 2 घंटे और 24 मिनट) तक चलने वाला मध्याह्न रामनवमी पूजा अनुष्ठान करने का सबसे शुभ समय होता है।