पटना :- जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज गांधी मैदान का निरीक्षण किया तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 की तैयारियों का जायज़ा लिया। स्थल पर ही उन्होंने समीक्षा बैठक भी की, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, परेड एवं पूर्वाभ्यास, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झांकियों का प्रदर्शन, विधि-व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की तथा अद्यतन तैयारी का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। पूरी गरिमा एवं शान के साथ पूरे जिला में इसका आयोजन किया जाएगा। मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान, पटना में आयोजित होगा, स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2023 की सभी तैयारियां तेज़ी से चल रही है। संबंधित पदाधिकारी को ससमय पूरा करने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि यातायात प्रबंधन हेतु यातायात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।