
बेगूसराय :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। मामला बेगूसराय का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिम योगिडीह पथ पर गुही कुआं के समीप से 185 कार्टून विदेशी शराब लदी ट्रक को बरामद किया है। हालांकि मौके पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक धंधेबाज पुलिस वाहन को आते देख इधर-उधर भागने लगा लेकिन पुलिस ने एक कारोबारी को खदेड़कर पकड़ लिया।
वही, इस मामले में पुलिस ने शराब धंधेबाज खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी निवासी रामजीवन महतो का पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना मिला कि बाहर से शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। प्राप्त सूचना के आलोक में सादे लिबास में जाल बिछाया गया और उक्त स्थल पर छापामारी करते हुए शराब को बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया जबकि अन्य फरार कारोबारी की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेजा गया।