
खगड़िया :- खगड़िया में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जिले के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित देवठा नवटोलिया गांव के रहने वाले अमोद शर्मा की पुत्री अनुपम कुमारी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मंगलवार को मृतक मासूम अपने पिता के साथ गांव से कुछ दूर नीमा बहियार गई थी। उसके पिता खेत में काम कर रहे थे और बच्ची वहीं पास से रास्ते पर खेल रही थी। इस दौरान वह लुढ़ककर पानी से भरे गड्ढे में समा गई। कुछ देर बाद पिता जब बच्ची को नहीं देखा और खोजबीन शुरू की तो काफी खोजबीन के बाद समीप के गड्ढे से उसे मृत अवस्था में निकाला गया
वही, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि खेत के बगल में जेसीबी से गड्ढा खोदा गया है, जिससे गड्ढा तालाब में तब्दील हो गया है और उसमें पानी भरा हुआ है। जिसके कारण घटना में बच्ची की मौत हो गई है।