वर्षों से लंबित उर्दू टीईटी उम्मीदवारों के मुद्दों को लेकर ऑनलाईन बैठक
जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग से मिलेगा उर्दू कारवां का प्रतिनिधिमंडल – अमीर शरियत
फुलवारी शरीफ । अमीर शरीयत हजरत मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी कि अध्यक्षता में उर्दू कारवां की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया कि वर्षों से लंबित उर्दू टीईटी के उम्मीदवारों के मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाएगा । बैठक में निर्णय लिया गया कि कारवां के राज्य सदस्यों की एक ऑनलाइन बैठक रविवार, 6 फरवरी को दोपहर ग्यारह बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की कार्रवाई पर काम किया जाएगा । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उर्दू कारवां का एक प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष से मिलकर जल्द ही उर्दू अनुवादकों की परीक्षा के परिणाम जारी करने की अपील करेगा। सफदर इमाम कादरी ,मुश्ताक अहमद नूरी और ईमारत शरिया के कार्यकारी नाजिम मौलाना मुहम्मद शिबली अल-कासिमी ने उर्दू कारवां को मजबूत करने और सक्रिय करने के लिए आवश्यक सलाह दी। बैठक में डिप्टी अमीर शरीयत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी, कार्यकारी नाजिम मौलाना मुहम्मद शिबली अल कासिमी, उर्दू कारवां के अध्यक्ष प्रो एजाज अली अरशद, उपाध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद सना अल हुदा कासमी, मुश्ताक अहमद नूरी, प्रोफेसर सफदर इमाम कादरी, महासचिव डॉ. रेहान गनी, सचिव डॉ. अनवारुल होदा, सदस्य उर्दू कारवां मौलाना सोहेल अख्तर कासमी, सीईओ रहमानी थर्टी फहद रहमानी, डिप्टी नाजिम मौलाना सोहेल अहमद नदवी, सदस्य उर्दू कारवां मौलाना शमीम अकरम रहमानी, सरफराज आलम, मौलाना एहतेशम रहमानी और मुहम्मद आदिल फरीदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।