
बैरिया बस स्टैंड में मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में एक गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ।
पटना के न्यू बस स्टैंड बैरिया संपतचक में सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा रंजू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।थाना अध्यक्ष जहांगीर आलम खान ने बताया कि बस स्टैंड में मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में रंजू यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।इस मामले में न्यायालय से वारंट निर्गत था। रंजू यादव को गिरफ्तारी कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।