Breaking Newsदेशपटनाबिहार

सड़क सुरक्षा सप्ताह: चौथे दिन पटना सहित सभी जिलों में वाहन चालकों को रिफ्रेशर कोर्स का दिया गया प्रशिक्षण।

प्रशिक्षण में काफी अधिक संख्या ऑटो, बस और ट्रक एवं अन्य व्यवसायिक वाहन के चालकों ने लिया भाग

पटना :- सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2023 के चौथे दिन शनिवार को सभी जिलों में ड्राइवर रिफ्रेशर कोर्स का प्रशिक्षण एवं विशेष जांच अभियान के तहत हेलमेट और हेलमेट के साथ बकल की जांच की गई। हेलमेट पहनते हुये भी बकल नहीं बांधने वाले दोपहिया वाहन चालकों को बकल का महत्व
बताया गया एवं उन्हें जागरूक किया गया।

राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट के साथ बकल का लगा होना भी आवश्यक है। बकल नहीं लगे होने से सड़क दुर्घटना में सर पर गंभीर चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिलों में डीटीओ और एमवीआई द्वारा हेलमेट बिक्रय केंद्रों पर जाकर गुणवत्तापूर्ण हेलमेट के बिक्री की जांच की गई। मानक की अनुसार हेलमेट की बिक्री किये जाने को लेकर जागरूक किया गया। जांच के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को गुणवत्तापूर्ण हेलमेट का धारण करने की अपील की गई।

व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए जिलों में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण में अधिक संख्या में वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया।मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षकों , डीटीओ एवं एमवीआई ने वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया। वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना से बचने के तरीके के बारे में बताया गया। साथ ही यातायात के सामान्य नियम, चिन्हों की भीजानकारी दी गई।

पटना में बांकीपुर बस स्टैंड में 176 वाहन चालकों को रिफ्रेशर कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को विकास भवन , शिक्षा विभाग सभागार में सरकारी वाहन चालकों को रिफ्रेशर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *