राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना पटना के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ऑडियो वीडियो एवं बालिकाओं के हितों एवं अधिकारों पर आधारित फ्लेक्स से रथ को सुसज्जित कर रवाना किया गया। रथ के माध्यम से बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा। पटना शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूट लाइन पर चलने वाली जागरूकता रथ के परिचालन के लिए कार्य योजना तैयार की गई तथा इसी एक्शन प्लान के अनुरूप वाहन का परिचालन किया जाएगा। यह वाहन शहर के प्रमुख चौक चौराहो तथा विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर बालिकाओं को जागरुक एवं प्रेरित करने का कार्य करेगी। बालिकाओं को जागृत करने का कार्य सतत रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, अपर समाहर्ता विशेष श्री अरुण कुमार झा ,अपर समाहर्ता जेनरल श्री विनायक मिश्रा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।